Entertainment: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती है। इसी मौके पर पंकज त्रिपाठी ने 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) से अपना मोशन पोस्टर शेयर कर के जनता को एक बेहतरीन गिफ्ट दिया है। फिल्म से सामने आए इस पोस्टर में पंकज का अंदाज और उनका लुक बिल्कुल वाजपेयी जी जैसा ही लग रहा है।
एक्टर पंकज त्रिपाठी हमेशा ही अपने टैलेंट से जनता की दिल जीत लेते है। वे हमेशा ऐसे किरदार करते हैं, जो लोगों के मन में बस जाता है। आपको बता दें कि पंकज अब एक ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं, जिसे रियल लाइफ में बहुत ऊंचा दर्जा हासिल है। अपनी आगामी फिल्म 'मैं अटल हूं' में पंकज, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले हैं। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। रविवार को पंकज ने अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे देखकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं।
चार अलग अंदाज में दिखे पंकज
अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता होने के साथ-साथ अच्छे कवि भी थे। पंकज ने सोशल मीडिया पर 'मैं अटल हूं' का जो मोशन पोस्टर शेयर किया उसमें वो चार अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। पंकज बतौर कवि, प्रधानमंत्री, राजनीतिज्ञ और जेंटलमैन अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिख रहे हैं।
पंकज ने ट्विटर पर लिखा
'#ShriAtalBihariVajpayee जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यहअटल विश्वास मुझे है. #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर 2023.' मोशन पोस्टर में पंकज के लुक के साथ-साथ बैकग्राउंड में सोनू निगम की आवाज भी बहुत दमदार…
उन्होंने लिखा- 'अवसर मिला है इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करने का, भावुक हूं, कृतज्ञ हूं।'
दिसम्बर 2023 में रिलीज होगी फिल्म
'मैं अटल हूं' को उत्कर्ष नैथानी ने लिखा है और वही फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। 'मैं अटल हूं' दिसंबर 2023 में रिलीज होगी।
Read More- Bhagyashree Photoshoot : भाग्यश्री का सिजलिंग अंदाज एक्ट्रेस ने कराया पल्लु गिराकर फोटोशूट
Comments (0)