Entertainment: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई है। इस खबर के बाद आर माधवन की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसको लेकर अचंभित भी काफी उत्साहित है। आपको बता दें कि उनकी फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट 2022 की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को ऑडियन्स ने भी बेहद पसंद किया था।
इन फिल्मों से होगी टक्कर
रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) ऑस्कर 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया गया है। इसी के साथ फिल्म ने एक नया लैंडमार्क स्थापित किया है। बता दें कि आर माधवन की फिल्म को द कश्मीर फाइल्स, कांतारा, गंगूबाई काठियावाड़ी, विक्रांत रोणा और इराविन निजहाल के साथ सिलेक्ट किया गया है। फिल्म ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्मों के साथ दो-दो हाथ करेगी।
नॉमिनेशन से बेहद खुश है आर माधवन
फिल्म की सफलता को लेकर उन्होंने कहा है कि,'यह फिल्म अभी भी मुझे कुछ न कुछ दे रही है। यह यात्रा मेरे लिए बहुत खास थी और मैं इस समय खुशी से फूला नहीं समा रहा हूं। पहले तो इसे पूरी दुनिया से प्यार मिला। नंबी सर को काफी पहचान मिली जो कि वे काफी डिजर्व करते थे। मेरे डायरेक्शनल डेब्यू पर मुझे इतना मिला है। मेरे लिए यह उत्साहित करने वाला है।'
ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेशन मिलने पर उन्होंने कहा, 'मैं सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं। रॉकेट्री की पूरी टीम इस नॉमिनेशन प्रक्रिया को जीतने का पूरा प्रयास करेगी बाकी सब भगवान के ऊपर हैं। यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस समय मैं बहुत ही इमोशनल हुआ जा रहा हूं।'
जुलाई 2022 में रिलीज हुई थी फिल्म
गौरतलब है कि रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट का निर्देशन, निर्माण और फिल्म में अभिनय आर माधवन ने किया था। यह भारत के वैज्ञानिक नंबी नारायणन की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 9.3 की रेटिंग मिली हुई है। इस फिल्म ने ओटीटी पर भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है। बता दें कि फिल्म 26 जुलाई 2022 में रिलीज हुई थी।
Comments (0)