Waltair Veerayya Trailer Out : साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म वॉल्टर विरैया का ट्रेलर लॉन्च गया है। फिल्म का ट्रेलर (Waltair Veerayya Trailer Out) काफी धमाकेदार है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बेहद मजेदार होने वाली है। ट्रेलर में चिरंजीवी दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। इस साल चिरंजीवी का नया अवतार बड़े पर्दे पर नजर आने वाला हैं। वॉल्टर विरैया (Waltair Veerayya Trailer Out) को मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। वहीं दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की चक्कर बॉक्स ऑफिस पर बालकृष्ण वीरा सीमा रेडी के साथ होगी। ऐसे में देखना काफी मजेदार होगा की कौन बॉक्स ऑफिस का सम्राट बनेगा।
फिल्म को लेकर काफी एक्सपेक्टेशन
इस फिल्म को लेकर काफी एक्सपेक्टेशन है। वॉल्टर विरैया फिल्म का ट्रेलर शनिवार को जारी किया गया है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि 2023 की यह पहली फैमिली एंटरटेनर होगी। इस फिल्म का निर्देशन बॉबी ने किया है। फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। इसकी पृष्ठभूमि ड्रग माफियाओं पर आधारित है। चिरंजीवी की हमेशा की तरह एक धमाकेदार ग्रैंड एंट्री दिखाई गई है जो कि गुंडों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
श्रुति हसन के साथ करेगें रोमांस
फिल्म वॉल्टर विरैया में चिरंजीवी श्रुति हसन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी मजेदार लग रही है। इसमें कुछ लंबे मोनोलॉग और अच्छे डांस नंबर भी दिए गए हैं। बता दें कि फिल्म वॉल्टर विरैया इस साल की मचअवेटेट फिल्मों में से एक है। चिरंजीवी का लुंगी अवतार में भी फिल्म में नजर आ रहा है और वे दमदार डायलॉग बोल रहे हैं। ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में रवि तेजा ने भी कैमियो रोल किया है। इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि रवि तेजा की भूमिका चिरंजीवी के साथ होगी या उनके खिलाफ होगी। Read more- Deepika Padukone Birthday: शाह रुख ने दिया दीपिका को बर्थडे पर शानदार गिफ्ट ,शेयर किया ‘पठान’ का पोस्टर
वॉल्टर विरैया के दो गाने रिलीज
वॉल्टर विरैया के इसके पहले दो गाने रिलीज किए गए थे। एक में चिरंजीवी और श्रुति हासन की केमिस्ट्री नजर आई थी। वहीं, दूसरा गाना बॉस पार्टी था। बॉस पार्टी में उर्वशी रौतेला ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। वॉल्टर विरैया में कई टॉप टेक्नीशियन ने भी काम किया है। इसके चलते ट्रेलर में उनकी मेहनत भी नजर आ रही है।
Comments (0)