Entertainment: 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी (Vivek Agnihotri Controversy) थमने का नाम नहीं ले रही है। विवेक कुछ दिन पहले ही लोगों के निशाने पर आ गए थे जब उन्होंने फिल्म को ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट किए जाने की खुशखबरी शेयर की थी। अब डायरेक्टर इस पर अपनी सफाई दे रहें हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब द कश्मीर फाइल्स विवादों में घिरी हो।
ये है मामला
विवाद होने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा है कि उनके ऑस्कर शॉर्टलिस्ट वाले बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया था। ट्विटर पर लेते हुए, उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिन्होंने फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को उनके दावों के लिए झूठा कहा था।
सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri Controversy) ने अपनी पोस्ट में कैप्शन देते हुए लिखा, 'चेतावनी: खराब इकोसिस्टम तंत्र फिर से काम कर रहा है। वे हमारे बयानों को तोड़-मरोड़ कर The Kashmir Files की टीम को बदनाम कर रहे हैं और जनता से झूठ बोल रहे हैं। न्यूज साइटों और अन्य ऐसे लोगों के लिए चेतावनी है जो जानबूझकर ऐसी फर्जी खबरों को फैला रहे हैं।
परिवार की महिलाओं को मिल रही धमकी
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा-'मैं सार्वजनिक और संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि इनमें से कुछ लोग / ग्रुप मेरे परिवार की यंग फीमेल मेंबर को परेशान कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। उनमें से कुछ, पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों से जुड़े हुए हैं, जो नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के लिए भी जाने जाते हैं।'
पहले भी विवादों में घिर चुके हैं
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और अन्य लीड रोल में नजर आए। 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में कश्मीरी पंडितों के परिवार के वास्तविक जीवन के पलायन पर आधारित है। फिल्म एक बार नहीं बल्कि कई बार विवादों में घिर चुकी है। इससे पहले भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2022 में इजरायली फिल्म निर्माता नदव लिपिड्स द्वारा इसे प्रोपेगेंडा कहा गया था।
Comments (0)