बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आगामी फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन में जोर शोर से जुटे हुए है। 24 फरवरी को फिल्म ‘सेल्फी’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान आज बुधवार 25 जनवरी को अक्षय कुमार, शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करते स्पॉट हुए थे। इस दौरान अक्षय कुमार को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी, तभी अक्षय ने एक फैन के साथ कुछ ऐसा किया कि फैंस अब उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
जानिए पूरी घटना
आपको बता दें की सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार (AkshayKumar) के साईं बाबा के मंदिर जाने का एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि अक्षय सिक्योरिटी के साथ आगे बढ़ रहे थे, लेकिन उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे थे। इसी बीच एक फैन अपना बैलेंस खो बैठा और गिर गया। फैन को गिरता देख तुरंत ही अक्षय कुमार पीछे मुड़े और उस फैन को खुद अपने हाथों से उठाया। अब अक्षय कुमार के इस अंदाज की लोग बेहद तारीफ कर रहे हैं।
JP Nadda के परिवार में बजी शादी की शहनाई, पूरे रीती रिवाजों के साथ आज जयपुर में होगी बेटे की शादी
साईं बाबा के बड़े भक्त हैं Akshay Kumar
अक्षय कुमार जब साईं बाबा के मंदिर पहुंचे तो वहां काफी भीड़ थी। उसी भीड़ के साथ ही अक्षय कुमार ने मंदिर पहुंचकर 'साईं बाबा समाधि' के दर्शन किए। दरअसल, अक्षय कुमार पहले भी इस बात पर चर्चा कर चुके हैं कि वे साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं। इससे पहले भी वे कई बार शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करते हुए देखे गए है।
Comments (0)