Entertainment: 'दृश्यम 2' ने जो बॉलीवुड में तहलका मचाया, वो सब लोग जानते है। इसके बाद अब अजय देवगन के फैंस उनकी आगामी फिल्म का इंतजार कर रहें है। बता दें कि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'भोला' है। इस मूवी में एक बार फिर अजय देवगन और तबु (Tabu First look from Bholaa) के बेजोड़ अभिनय का कमाल देखने को मिलेगा। मेकर्स ने 'भोला' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक पहले ही जारी कर दिया था। अब तबु के किरदार की भी पहली झलका सामने आ चुकी है। हालांकि फिल्म के रिलीज होने में अभी कुछ समय बाकी है।
रिलीज हुआ तबु का फर्स्ट लुक
'भोला' को अजय देवगन ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह तबु के साथ उनकी 9वीं फिल्म होगी। मूवी से मेकर्स ने तबु (Tabu First look from Bholaa) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह एक दबंग पुलिस अफसर के लुक में नजर आ रही हैं। अजय देवगन ने तबु के लुक को शेयर करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के वॉइस ओवर में तबु कहती हैं, 'आज रात या तो वो हमें ढूंढ लेगा या हम उसे। गोली तो खानी पड़ेगी।'
सोशल मीडिया पर अजय देवगन ने किया पोस्ट
बता दें कि अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम और ट्वीटर के जरीए अपनी फिल्म से तबु का फर्स्ट लुक शेयर किया। ट्वीटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से अजय देवगन ने वीडियो शेयर कर लिखा - 'एक खाकी 100 शैतान'।
फैंस ने दिए ये रीएक्शन
ट्वीटर पर अजय के फैंस ने उनके इस वीडियो पर कई सारे रीएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा- अजय सर में आपका फैन इसलिए हूं क्योंकि आप अपनी आंखो से ही जबरदस्त एक्टिंग कर, दिल खुश कर देते हैं। एक यूजर ने लिखा कि- ये तो पक्का हिट है, nobody will beat him, एक और यूजर लिखते है- Blockbuster jodi is back with Bang
तमिल फिल्म की रीमेक है 'भोला'
अजय देवगन द्वारा निर्देशित की गई यह फिल्म 2019 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। कैथी को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था। अब उसी कहानी को अजय देवगन हिंदी भाषा में दर्शकों को दिखाने वाले हैं। 50 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 30 मार्च, 2023 को 3डी में रिलीज की जाएगी।
Comments (0)