Entertainment: बिग बॉस 16 (Big Boss 16 Top 5 Finalist) अब बस धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। बता दें कि बिग बॉस को खत्म होने में बस अब करीब 22 दिन बचे हैं। ऐसे में हर सदस्य अपनी दोस्ती भूलकर बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी पर अपनी नजर गढ़ाए हुए हैं। हर कोई फिनाले रेस में शामिल होना चाहता है। बीते हफ्ते अब्दु, साजिद और श्रीजिता के एविक्ट होने के बाद अब घर में सिर्फ नौ कंटेस्टेंट बाकी हैं। हालांकि विजेता शो का वही बनता है, जो दर्शकों को रास आता है। अब हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक सर्वे हुआ, जिसमें यूजर्स ने बताया की वो टॉप फाइव में किसे देखते हैं।
ये हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट
बिग सीजन 16 (Big Boss 16 Top 5 Finalist) की बात करें तो इस सीजन को एक तरफ जहां दर्शकों ने बहुत ही करीब से फॉलो किया है, तो वही दूसरी तरफ खुद बिग बॉस तो गेम में उतरे ही हैं, लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया का भी पूरा इंवॉल्वमेंट देखने को मिल रहा है। बतो दें कि दर्शक वीकली घर के एक सदस्य को किंग, क्वीन और एंटरटेनमेंट ऑफ द वीक बनाते हैं। इसी के तहत फैंस ने अपने पसंदीदा टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स को भी चुन लिया है। हाल ही में मेकर्स ने एक सर्वे किया था, जिसमें उन्होंने यूजर्स से ये पूछा था कि उनके हिसाब से टॉप फाइव कंटेस्टेंट कौन है। फैंस ने जो ट्वीट किये उनमें ज्यादातर इन कंटेस्टेंट का नाम था।
शिव ठक्कर
सुम्बुल तौकीर
अर्चना
एमसी स्टैन
प्रियंका चाहर चौधरी
शालीन-टीना लिस्ट से बाहर
कुछ फैंस ने अपनी टॉप फाइव लिस्ट में निमृत कौर अहलूवालिया को भी शामिल किया। हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सुम्बुल तौकीर पर कई बार सबसे लॉस्ट खिलाड़ी होने का आरोप लग चुका है, लेकिन दर्शकों के हिसाब से वह घर में हायपर एक्टिव सदस्य हैं।
एक या दो नहीं, बल्कि अधिकतर यूजर्स ने ये क्लियर कर दिया कि वह घर की सबसे छोटी सदस्य हैं और वह टॉप फाइव फाइनलिस्ट में होना डिजर्व करती हैं। आपको बता दें कि सुम्बुल घर में सबसे कम बोलती हैं, लेकिन इसके बावजूद वह चर्चा में आ जाती है। शालीन और टीना को यूजर्स टॉप फाइव में नहीं देखते हैं।
डेढ़ हफ्तें में बाहर होगे तीन कंटेस्टेंट
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते शालीन, टीना, सुम्बुल और सौंदर्या शर्मा नॉमिनेट हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीक सौंदर्या इस गेम से बाहर हो जाएंगी और घर में सिर्फ आठ सदस्य रह जाएंगे। इस गेम को खत्म होने में बस अब दो हफ्ते बाकी हैं, ऐसे में आने वाले डेढ़ हफ्ते में दो से तीन कंटेस्टेंट की जर्नी खत्म हो जाएगी।
Read More- Pathaan Advance Booking: ‘पठान’ तोड़ेगी एडवांस बुकिंग के सारे रिकार्ड? एक रात में हुई इतनी कमाई
Comments (0)