कशिश ने अविनाश मिश्रा पर 'वुमनाइजर' और 'चीपस्टर' होने का आरोप लगाया और थप्पड़ मारने की धमकी दी।
दिग्विज राठी तो 'बिग बॉस 18' से एविक्ट हो गए। वहीं, उनके अलावा एडिन और यामिनी भी बाहर चले गए। अब घर में सिर्फ एक वाइल्डकार्ड ने अपने पैर जमाए हुए हैं और वह हैं कशिश कपूर। जो इस हफ्ते नॉमिनेटेड भी हैं। वह सुर्खियों में हैं क्योंकि कशिश ने अविनाश मिश्रा को 'वुमनाइजर' और 'चीपस्टर' कहा है। साथ ही थप्पड़ मारने की भी बात कही थी।
दरअसल, नॉमिनेशन टास्क के बाद कुछ घरवाले डाइनिंग टेबल के पास बैठे थे और अविनाश-ईशा किचन में खाना पका रहे थे। इसी दौरान कशिश ने अविनाश पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बारे में अपमानजनक बातें कही हैं। ये पूरा मामला तब उठा, जब रजत ने करण और शिल्पा को बताया कि अविनाश, ईशा और कशिश के साथ मिलकर कथित लव-ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहा था।
Comments (0)