पाताल लोक ओटीटी की पॉपुलर सीरीज में से एक है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
पाताल लोक ओटीटी की पॉपुलर सीरीज में से एक है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। पहला पार्ट देखने के बाद फैंस लंबे समय से सीरीज के दूसरे पार्ट की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फाइनली आज मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड और क्रिटिक्स की तारीफ बटोर चुकी सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन की प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ में एक्टर जयदीप अहलावत की वापसी को भी कंफर्म कर दिया है।
इस दिन रिलीज होगा सीजन 2
पाताल लोक के पहले सीजन की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। अविनाश अरुण धवरे के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई है। इसे सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है। पाताल लोक सीजन 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे एक्टर वापसी करते नजर आएंगे। जबकि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ जैसे नए एंट्री करेंगे। बता दें कि यह क्राइम ड्रामा भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी 2025 को स्ट्रीम होगी।
नए अंदाज में दिखेंगे हाथीराम चौधरी
अमेजन प्राइम वीडियो ने पोस्ट जारी कर फैंस को क्रिसमस से पहले ही एक बड़ा तोहफा दे दिया है। जयदीप अहलावत ने भी इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ने सीजन 2 को लेकर कहा- पहले सीजन के लिए मिले शानदार रिस्पॉन्स ने हमें इस नियो-नोयर क्राइम ड्रामा की गहराइयों में और ज्यादा उतरने के लिए इंस्पायर किया।
← Back to Entertainment/Fashion News
Comments (0)