Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर सिल्वर स्क्रिन पर एक साथ नजर आने वाले है। आपको बता दें कि सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' ( Gadar 2) का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। जिसमें वे हाथ में पहिया उठाए हुए है, साथ हि काफी गुस्सें में नजर आ रहें है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है, कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। 'गदर 2' (Gadar 2) फिल्म गदर का सीक्वल पार्ट है। फर्स्ट लुक आने के बाद फैन्स फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहें है।
2001 में रिलीज हुई थी 'गदर'
आपको बता दें कि फिलम गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी। जिसका पुरा नाम गदर एक प्रेम कथा है। इस फिल्म में सनी देओल को हैंडपंप उखाड़ते हुए दिखाया था, जोकि आज भी लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहा है और उनके फैंस इस सीन की काफी तारीफ करते हैं।
वहीं हाल ही में जी स्टूडियोज ने साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की झलक साझा की है, उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी हैं, जिसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, यामी गौतम, अभिनेता बच्चन, दुलकर सलमान, सोनू सूद जैसे कलाकारों की फिल्में शामिल है। जबकि जी 5 पर रिलीज होगी। इसी क्लिप में गदर 2 से सनी देओल की झलक को साझा किया है। जो अपने हाथों में एक पहिया उठा हुए दुश्मनों पर वार कर रहे हैं।
कुछ ऐसी होगी 'गदर 2' की कहानी
'गदर 2' में भारत पाकिस्तान के एंगल को आगे बढ़ाया जाएगा और इस सीक्वल में तारा सिंह और उसके परिवार की सुरक्षा के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। वहीं, फिल्म में उनके बेटे का रोल निभाने वाले बाल कलाकार उत्कर्ष शर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। उनकी ये फिल्म 15 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सनी देओल की आने वाली फिल्में
सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'गदर 2' के अलावा वो 'अपने 2' भी नजर आने वाले हैं। जिसकी अनाउंसमेंट साल 2020 के अंत में धर्मेंद्र ने की थी। इस फिल्म में सनी देओल के बेटे करण मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Comments (0)