Entertainment: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee Trailer Out) ट्रेलर आज यानि रविवार को रिलीज हो गया है। बता दें कि फिल्म कि स्टोरी एक सुपरस्टार और उनके सुपरफैन है। जिसमें एक्शन के साथ इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिलेगा। फैंस अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को साथ में देखने के लिए सुपरएक्साइटेड है। फिल्म में इन दोनों के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पैंटी की भी अहम भूमिका है। फिल्म को 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म में नुसरत भरुचा और डायना पैंटी की भी लीड रोल में नजर आएंगी।
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म में (Selfiee Trailer Out) अक्षय कुमार विजय नाम के एक्टर के रोल में हैं। ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'विजय सर कोई नॉर्मल स्टार नहीं, हम सबके दिलों के सुपरस्टार हैं वो।' इसके बाद अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री होती है। आग की लपटों के बीच से अक्षय कुमार निकलते नजर आते हैं और सुनाई देता है, 'जंगल मेरा मुझे कहते हैं शेर।' इसके बाद विजय 'सर' (अक्षय कुमार) अपने प्रोजेक्ट्स की गिनती करते नजर आते हैं। वह कहते हैं, 'मुझे साल में दो पिक्चरें करनी होती हैं, दो ओटीटी की भी। 28 एड भी हैं और 17 शो। एक आदा रियलिटी शो भी करना होता है।' ऐसा लगता है मानो अक्षय कुमार कोई रोल अदा नहीं कर रहे, बल्कि खुद अपनी ही कहानी कह रहे हैं।
इसके बाद ट्रेलर में होती है इमरान हाशमी की एंट्री, जो कि सुपरस्टार विजय के जबरदस्त फैन हैं। पेशे से आरटीओ हैं। अपने चहेते एक्टर के प्रति उनकी दीवानगी की हद ये है कि दिन-रात विजय के नाम का जाप करने पर पत्नी (नुसरत भरुचा) की टोकाटाकी पर तलाक तक देने की बात कह देते हैं। मामले में ट्विस्ट तब आता है, जब विजय को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। बात इमरान हाशमी तक पहुंचती है तो वो वादा करते हैं, 'मेरे होते हुए विजय सर के पास लाइसेंस नहीं है। दो दिन के अंदर लाइसेंस दिला दूंगा।' लेकिन, बार-बार यह कहना नहीं भूलते कि विजय सर के साथ एक सेल्फी दिला दो। असली कहानी भी यहीं से शुरू होती नजर आती है।
आरटीओ के ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस लेने पहुंचे सुपरस्टार (Selfiee Trailer Out) का गुस्सा इतना हावी हो जाता है कि वह आरटीओ के ऑफिस में उसे ही तमाचा जड़ देता है। वह भी आरटीओ के बेटे के सामने। जाहिर है, आरटीओ के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है। इसके बाद शुरू होती है एक फैन और सुपरस्टार के बीच आत्मसम्मान की लड़ाई। आरटीओ फैन मीडिया के सामने एलान करता है, 'अगर सुपरस्टार विजय को लाइसेंस चाहिए तो आम आदमी की तरह यहां आकर सारे टेस्ट देने होंगे।' आगे क्या होता है, यह ट्रेलर में देखना दिलचस्प होगा।
ये है फैंस का रिएक्शन
फैंस अक्षय और इमरान की जोड़ी को काफी पसंद कर रहें है। एक फैन ने लिखा कि वे अक्षय की इस एंट्री से बेहद खुश है, वे फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। एक फैन ने दोनों की तारीफ करते हुए लिखा की वे दोनों को साथ देखकर बहुत खुश है, उन्होंने लिखा कि दोनों अभी भी उतने ही यंग दिखते हैं जितने वे 10-15 साल पहले दिखते थे। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को 1 घंटे में 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है।
Read More- Chhatriwali Review: रकुल प्रीत सिंह ने खुलकर की sex education पर बात, जानिए कैसी है फिल्म
Comments (0)