Entertainment: यह फिर से वीकेंड है और बिग बॉस 16 के प्रशंसकों के लिए वीकेंड का वार (Big Boss 16 Weekend War) एपिसोड का समय है। वीकेंड के वार पर घरवाले ही नहीं फैंस भी सलमान खान का इंतजार करते हैं। बता दें कि सलमान खान बिग बॉस के हर सीजन में किसी न किसी कंटेस्टेंट के साथ काम करते हैं।
इस बार भी वह किसी न किसी कंटेस्टेंट के साथ फिल्म में का कर सकते हैं। लेकिन वह कंटेस्टेंट कौन होगा इसके बारे में होस्ट ने बड़ी हिंट दी है। दरअसल, आखिरी एपिसोड से पहले इन दिनों कंटेस्टेंट्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कई बातें निकल कर सामने आ रही हैं।
एकता कपूर ने किया ये ऐलान
पिछले एपिसोड में शो में (Big Boss 16 Weekend War) मेहमान बनकर आईं प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ऐलान किया कि वह निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को अपनी अगली फिल्म में कास्ट करेंगी। लेकिन यह सिर्फ निमृत के लिए ही नहीं हैं। कोई और कंटेस्टेंट भी है, जिसकी किस्मत खुलने वाली है।
साजिद और सलमान की मस्ती
वीकेंड का वार में साजिद खान और अब्दु रोजिक ने स्पेशल गेस्ट बनकर आए। इस दौरान साजिद ने सलमान के साथ ढेर सारी मस्ती की। उन्होंने बिग बॉस के वर्तमान कंटेस्टेंट्स की फोटो लेते हुए बताया कि किस एक्टर को कौन सा रोल मिलना चाहिए।
दरअसल, एक गेम के दौरान सलमान ने साजिद से कहा कि अगर वह फिल्म बनाएंगे, तो किसे क्या रोल देंगे। इस पर साजिद ने एमसी स्टैन (MC Stan) को लीड रोल दिया। सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) का नाम लीड एक्ट्रेस के रोल में दे दिया।
सलमान ने दी ये हिंट
साजिद ने बाकी कंटेस्टेंट्स को भी कुछ न कुछ रोल दिया, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को उन्होंने एक्स्ट्रा में डाल दिया। यह देखते ही सलमान ने उन्हें टोका, तो उन्होंने प्रियंका को लीड में डाल दिया। इसके बाद साजिद ने पूछा कि वह किसे फिल्म में मौका देना पसंद करेंगे। इस पर सलमान ने सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट का नाम लिया।
साजिद ने पूछा ये सवाल
साजिद के सवाल पर सलमान ने प्रियंका का नाम लिया। उन्होंने कहा कि प्रियंका में पोटेंशियल है। अगर उन्हें मौका मिला, तो वह प्रियंका के साथ काम करना चाहेंगे। उनका फ्यूचर ब्राइट है और उनमें काफी पोटेंशियल है। वह टॉप एक्ट्रेस बनने के लायक हैं।
हर हफ्तें इतनी फीस लेती है प्रियंका
बिग बॉस 16 को एक महीने से आगे बढ़ा दिया गया है। जब से शो एक्सटेंड हुआ है, तब से प्रियंका चाहर चौधरी ने फीस डबल कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर हफ्ते 10 लाख वसूलती हैं।
Read More- Big Boss 16 Weekend War: सलमान खान ने टीना दत्ता को लगाई डांट, शालिन भनोट ने खोया अपना आपा
Comments (0)