Tunisha Sharma Birthday: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। आपको बता दें कि तुनिषा महज 20 साल की उम्र में ही इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई । उनकी मौत के बाद उनका परिवार और उनके फैंस टूट से गये है। आज 4 जनवरी को तुनिषा का जन्मदिन है। आज तुनिषा जिन्दा होती तो वह अपना 21 वॉ जन्मदिन जरूर मनाती। तुनिषा शर्मा का जन्म 4 जनवरी 2002 में चड़ीगढ़ में हुआ था।
birthday को लेकर एक्साइटेड थी तुनिषा
तुनिषा का जन्मदिन (Tunisha Sharma Birthday) आने वाला था। इस बात से तुनिषा पहले से ही बेहद खुश थी। उनकी मां विनीता और शीजान की बहनों ने उनके लिए खास प्लान किया था। मां अपनी बेटी के लिए सरप्राइज बर्थडे की तैयारी कर रही थीं। जिससे तुनिषा खुश हो और इसके लिए उनकी फ्रेंड्स को बुलाने के बारे में भी सोचा था।
उसके बिना ही सही लेकिन बर्थडे जरूर मनाऊंगी- तुनिषा की मां
तुनिषा की मां विनीता कहती है कि इस बार मुझे उसे सरप्राइज पार्टी देनी थी। मेरी इकलौती बेटी थी। आज मेरी बेटी मेरे साथ नहीं है। पर में उसका जन्मदिन जरूर मनाऊंगी। चंडीगढ़ में उसका केक काटूंगी और उसकी बेस्ट फ्रेंड रितिका से ही केक बनवाऊंगी।
छोटी उम्र में की एक्टिंग की शुरूआत
तुनिषा ने 14 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ले ली थी। उनकी एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन सिंगिंग में भी वे कमाल की थी। तुनिषा 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल','इंटरनेट वाला लव', 'इश्क सुभल्लाह', और 'शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह' जैसे कई शोज में काम कर चुकी थीं।
Comments (0)