Lakadbaggha Trailer Out : नए साल में धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है। इनमें से एक है लकड़बग्घा। फिल्म की कहानी कुछ अलग देखने को मिलेगी। इस बार फिल्म में नायक इंसानों के लिए बल्कि जानवरों के लिए लड़ता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर (Lakadbaggha Trailer Out) रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अंशुमन झा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है। फिल्म के ट्रेलर में एक्शन के साथ-साथ कलाकार मार्शल आर्ट की टेक्निक भी करते नजर आ रहें।
ऐसा है फिल्म का ट्रेलर
अगर बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो काफी शानदार दिखाई दे रहा है। फिल्म के मुख्य कलाकार अंशुमन को उनके टीचर मिलिंद सोमन कहते हैं कि उनके लिए लड़ो जिनके पास खुद की आवाज नहीं होती, यानी की जानवर। इसके बाद फिल्म में अंशुमन उन्ही जानवरों के लिए लड़ते हुए दिखाई देंगे। कुत्तों को परेशान करने वाले एक ग्रुप को भी अंशुमन मारते हुए दिखाई दे रहे है, अंशुमन उन्हें इतना मारते है कि उनकी हड्डियां तक टूट जाती हैं। पुलिस उन लोगों को देख यह मानने को तैयार नहीं होती है कि यह एक ही आदमी का काम है। जिसके बाद अंशुमन यानी अर्जुन को परेश पाहुजा के द्वारा चलाए जा रहे अवैध पशु व्यापार की जानकारी होती है। जिसे रोकने लिए अर्जुन आगे बढ़ता है।
रिद्धि डोगरा और मिलिंद सोमन भी है फिल्म का हिस्सा
विक्टर मुखर्जी द्वारा निर्देशित लकड़बग्घा में अंशुमन झा दमदार किरदार निभाते नजर आ रहे है । इस फिल्म में अंशुमन के अपोजिट रिद्धि डोगरा को कास्ट किया गया है। एक सीन में वह उनके साथ डेट पर जाती हुई दिखाई दे रही हैं, तो वहीं दूसरे सीन में वह उनके साथ मार्सल आर्ट करते हुए नजर आएंगी। वहीं, मिलिंद सोमन अर्जुन के मार्शल आर्ट टीचर में दिखाई देगें। फिल्म में इसमें अंशुमन सिक्किम के एक वास्तिव पुलिस अधिकारी और पेशेवर मुक्केबाज एक्शा केरुंग के साथ एक्शन करते हुए नजर आएंगे। ये भी पढ़े- Gadar 2: सामने आया ‘गदर 2’ से सनी देओल का फर्स्ट लुक, अनोखे अंदाज में आये नजर
13 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि, फिल्म लकड़बग्घा 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं दिलचस्प बात यह है कि, इसी दिन सिनेमाघरों में अर्जुन कपूर और तब्बू की 'कुत्ते' भी दस्तक देने वाली है। ये भी पढ़े- Rolling Stones 2023: भारत से लता मंगेशकर और पाकिस्तान से नुसरत फतेह अली खान को मिला 200 बेहतरीन सिंगर में स्थान
Comments (0)