Shahzada Trailer: कार्तिक आर्यन 2023 का स्वागत फिल्म शहजादा के साथ करने जा रहे हैं। फरवरी 2023 में रिलीज हो रही फिल्म के साथ इस साल कार्तिक अपना खाता खोलेंगे। मेकर्स ने अब फिल्म के प्रमोशंस का प्लान बना लिया है, जिसका आगाज ट्रेलर रिलीज के साथ होगा। फिल्म शहजादा का निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने किया है। यह अल्लू अर्जुन की हिट तेलुगु फिल्म अलावैकुंठपुरमुलु का रीमेक है। फिल्म में कार्तिक और कृति के साथ मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
कार्तिक और कृति की यह दूसरी फिल्म
लुका छुपी के बाद कार्तिक और कृति की यह दूसरी फिल्म है। फिल्म का संगीत प्रीतम ने किया है, जबकि निर्माण भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल ने किया है। ये फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है।
ट्रेलर 12 जनवरी को मुंबई में लॉन्च होगा
फिल्म शहजादा का ट्रेलर 12 जनवरी को मुंबई में लॉन्च होगा। फिल्म की टीम के अनुसार, कार्तिक और कृति 13 जनवरी को पंजाब के जालंधर शहर में लोहड़ी का त्यौहार मनाएंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर कच्छ में होने वाले पतंगों के उत्सव में भाग लेंगे।
लॉन्च को ग्रैंड बनाने के लिए खास तैयारी
मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को ग्रैंड बनाने के लिए खास तैयारी की है। 'शहजादा' के ट्रेलर रिलीज के मौके पर 3 दिवसीय सामारोह रखने की तैयारी की गई हैं। जिसकी शुरुआत 12 जनवरी को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के साथ होगी। इसके बाद 13 जनवरी को 'शहजादा' की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन और कृति सेनन जालंधर में लोहड़ी मनाने के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे। आखिर में 14 जनवरी मकर संक्राति के अवसर पर कच्छ में 'शहजादा' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा
ये भी पढ़े- Winter Food: सर्दियों में इन चीजों का जरुर करें सेवन, शरीर रहेगा गर्म
Comments (0)