वीडियो शेयर करते हुए 'इमरजेंसी' अभिनेता ने लिखा है कि, महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ ! पहली बार उस स्थान पर पहुंच कर मंत्र उच्चारण किए जहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है!
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला चल रहा है। देश और दुनियाभर से लाखों लोग संगम नगरी पहुंचकर महाकुंभ में पवित्र स्नान कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी महाकुंभ को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। वहीं हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसकी वीडियो अभिनेता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की है।
अनुपम खेर ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पवित्र स्नान की एक झलक अपने फैंस के लिए साझा की है। आपको बता दें कि, इस वीडियो में अनुपम खेर आध्यात्मिक क्षण में भगवान से प्रार्थना करते हुए मंत्रों का जाप करते हुए नजर आ। अभिनेता ने इसे अपने जीवन का एक 'भावनात्मक' क्षण बताया और कहा कि उनका जीवन अब "सफल" हो गया है।
डुबकी लगाकर इमोशनल हुए अनुपम खेर
वीडियो शेयर करते हुए 'इमरजेंसी' अभिनेता ने लिखा है कि, महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ ! पहली बार उस स्थान पर पहुंच कर मंत्र उच्चारण किए जहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है! प्रार्थना करते करते अश्रु स्वयं ही आँखो से बहने लगे।संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था! सनातन धर्म की जय।
Comments (0)