शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म देवा की रिलीज के इंतजार में हैं। वो इस फिल्म के प्रमोशन में भी जुटे हुए हैं। इस दौरान वो कई इवेंट और इंटरव्यूज दे रहे हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में उनके अंदर का दर्द छलका है।
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म देवा की रिलीज के इंतजार में हैं। वो इस फिल्म के प्रमोशन में भी जुटे हुए हैं। इस दौरान वो कई इवेंट और इंटरव्यूज दे रहे हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में उनके अंदर का दर्द छलका है। उन्होंने बताया कि एक फिल्म के दौरान स्टार से कम महसूस करवाया गया है। शाहिद की इस बात को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल, शाहिद ने रणवीर-दीपिका के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्मपद्मावत की थी। इस वाक्ये को लोग उसी से जोड़ रहे हैं।
राज शमानी के इंटरव्यू में शाहिद ने कहा, कबीर सिंह के पहले हुआ था मेरे साथ। मेरे अंदर जो भी था, मुझे ऐसा फील कराया गया कि मैं लेसर हू। एक स्टार, एक आर्टिस्ट और एक व्यक्ति के रूप में कम महसूस करवाया गया। मुझे ऐसी सिचुएशन में डाला गया कि मैं कम हूं। और मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा। इसे आप ऐसे समझिए कि मेरे कपड़े से अच्छे आपके कपड़े हैं। ये एक तुलना करने के जैसा है। जिंदगी कभी कभी आपको ऐसी स्थिति में डालती है, जहां आप जिसके करीब रहते हैं, उसी के कमतर आपको फील करवाया जाता है। लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं है, मैं ये झेला है और निकलकर आया हूं। मैं एक सर्वाइवर हूं। हालाकि इस पूरे मामले में शाहिद ने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे पद्मावत की स्टार कास्ट से जोड़ा जा रहा है। इस पर कई सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं।
Comments (0)