Pathaan Overseas Record: बॉलिवुड की मचअवेटेड फिल्म 'पठान' कल यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। सिनेमा के किंग खान 'पठान' से लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज़ (buzz) बना हुआ है। यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' (Pathaan Overseas Record) को सौ से ज्यादा देशों में रिलीज करने की योजना को अमली जामा पहना दिया है। जानकारी के मुताबिक, पठान को विदेश में ढाई हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा ही है।
एडवांस बुकिंग से कमाए 24 करोड़
जहां एकतरफ फिल्म 'पठान' को लेकर देशभर में विरोध किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 24 करोड़ की कमाई की है। ‘पठान’ देश में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में एडवांस बुकिंग के दौरान टिकटें बेच लेने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुकी है।
सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग टिकटें बेचने का फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी का रिकॉर्ड तोड़ चुकी फिल्म ‘पठान’ की मंगलवार सुबह तक 8,05,915 टिकटें बिक चुकी हैं। 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘पठान’ की तेलुगू और तमिल में भी एडवांस बुकिंग रफ्तार पकड़ रही है। यशराज फिल्म्स को उम्मीद है कि ये फिल्म दक्षिण भारत में भी अच्छा कारोबार करेगी।
‘बाहुबली 2’ का तोड़ा रिकॉर्ड
फिल्म ‘पठान’ से आगे एडवांस बुकिंग टिकट बिक्री में अब कोई फिल्म नहीं है। इससे पहले नंबर वन पर फिल्म ‘बाहुबली 2’ रही है। जिसने रिलीज से पहले 6.50 लाख टिकटें बेची थीं। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने बीते शनिवार से एकदम से रफ्तार पकड़ी है और टिकट बिक्री से हुई आमदनी को अगर जोड़ा जाए तो ये 24 करोड़ रुपये से ऊपर निकल चुकी है और 25 करोड़ का आंकड़ा बस छूने ही वाली है। माना जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन शानदार ओपनिंग करेगी। ये रिलीज कार्यदिवस (बिना छुट्टी वाला दिन) पर हो रही है और अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म की ओपनिंग 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच रहने वाली है। Read more- Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer Out: फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर जारी, <strong>झूठी हैं श्रद्धा तो मक्कार निकले रणबीर</strong>
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
देश में अब तक हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड अभी तक फिल्म ‘केजीएफ 2’ के पास है जिसने बीते साल 53.95 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। हिंदी में ही बनी फिल्मों में ये रिकॉर्ड फिल्म ‘वॉर’ के पास है जिसकी ओपनिंग 53.35 करोड़ रुपये रही है। कार्य दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों के मामले में ये रिकॉर्ड फिल्म ‘संजू’ के पास है जिसने रिलीज के पहले दिन 34.19 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये तय माना जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन ‘बाहुबली 2’ हिंदी का रिकॉर्ड जरूर तोड़ देगी जिसने 41 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। Read more- Boycott Bollywood: बॉयकाट बॉलीवुड पर अक्षय कुमार का रिएक्शन कहा- अगर PM के कहने से चीज़ें बदलती हैं तो इंडस्ट्री के लिए अच्छा है
Comments (0)