बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने शुक्रवार को पीएम मोदी की माँ हीराबेन मोदी के निधन पर प्रधानमंत्री को अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की ।
Shahrukh Khan ने व्यक्त की संवेदना
30 दिसंबर को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में प्रधानमंत्री Modi की माँ हीराबा ने अंतिम सांस ली थी। इस मौके पर देश-विदेश से लेकर फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने पीएम मोदी और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इसी कड़ी में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने भी ट्विट कर हीराबा के निधन पर शोक जताया।
एक ट्वीट में, Shahrukh ने पीएम और उनके परिवार के लिए अपनी प्रार्थना और संवेदना भेजी। शाहरुख ने लिखा कि "पीएम मोदी को उनकी मां हीराबेन जी के निधन पर हार्दिक संवेदना। मेरे परिवार की प्रार्थना आपके साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"
Read more: अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने PM Modi की माँ के निधन पर व्यक्त की संवेदना
आपको बता दें कि शाहरुख के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुपम खेर, सलमान खान, रणदीप हुड्डा समेत फिल्मी जगत के तमाम सितारों ने पीएम मोदी की माँ के निधन पर दुख जताया।
जल्द रिलीज होगी Shahrukh की अगली फिल्म
शाहरुख जल्द ही फिल्म पठान के जरिए बिग स्क्रीन पर कमबैक करने वाले है। हालांकि फिल्म पठान को रिलीज से पहले ही काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के मेकर्स को फिल्म के विवादित गाने ‘बेशर्म रंग’ को एडिट करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े: Mehbooba Mufti ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
Comments (0)