OTT debut: एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर से धमाकेदार कमबैक करने के लिए तैयार हैं। एक्टर शाहिद को आखिरी बार 2022 में आई फिल्म ‘जर्सी’ में देखा गया था। वहीं अब वो 'फर्जी' नाम की वेब सीरीज के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। फैंस को शाहिद का बेसब्री से इंतजार था। शाहिद कपूर की तरफ से ये फैंस को नए साल पर बड़ा तोहफा है। 'फर्जी' के टीजर में शाहिद का एक नया अवतार देखने के मिल रहा है। फैमिली मैन के डायरेक्टर्स राज एंड डीके ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है और ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
शाहिद कपूर पेंटिंग करते दिखेंगे
फर्जी के टीजर की बात करें तो इसमें शाहिद कैमरे की तरफ देखते हुए पेंटिंग करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि वे लाइफ का नया फेज, क्या लोगों को पसंद आएगा? लेकिन आर्टिस्ट तो आर्टिस्ट होता है, है ना?" ये कहकर शाहिद आगे बढ़ जाते हैं। फर्जी के टीजर को जारी करते हुए अमेजन प्राइम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ''नया साल नया माल''।
फैंस है काफी एक्साइटेड
शाहिद की फिल्म 'फर्जी' के टीजर को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'फाइनली”, तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ' हम और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं'। एक यूजर ने लिखा, ''अब मजा आएगा…एक साल से इंतजार कर रहा हूं इसका'' इसके साथ ही यूजर्स हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं। हालांकि फर्जी की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है ये इसी साल फरवरी तक रिलीज हो सकती है।
Comments (0)