Avatar 2 collection: हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की 'अवतार द वे ऑफ वाटर' की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर का दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन जारी है। रिलीज के करीब 2 वीक बाद भी 'अवतार 2' की कमाई में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया भर में बिजनेस के मामले में 'अवतार द वे ऑफ वाटर' का कलेक्शन करीब 1 बिलियन के करीब पहुंच गया है। जिसके चलते ये फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
अवतार 2 का जोरदार कलेक्शन
नए साल के अनसर पर 'अवतार 2' ने हॉलीडे का खूब लाभ उठाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने तीसरे वीकेंड पर वर्ल्डवाइड करीब 82.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है। ऐसे में अब 'अवतार 2' का कुल ग्लोबली कलेक्शन 1.3 मिलियन डॉलर के पार हो गया है। जो भारतीय रुपये के आधार पर 1 अरब से भी ज्यादा का आंकड़ा हैं। जबकि घरेलू कलेक्शन में 'अवतार द व ऑफ वाटर' 440.5 मिलियन डॉलर की तूफानी कमाई की है। इंटरनेशल लेवल पर 'अवतार 2' की 957 मिलियन डॉलर की कमाई की है।
जेम्स कैमरून ने कहा था
जेम्स कैमरून ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अवतार 2 को ब्रेक ईवन होने के लिए कम से कम 2 बिलियन डॉलर की कमाई करनी होगी। इस लिहाज से फिल्म अभी आधा रास्ता ही तय कर सकी है।
सर्कस बॉक्स ऑफिस पर पीछे रही
अवतार द वे ऑफ वाटर, 16 दिसम्बर को दुनिया के दूसरे देशों के साथ भारत में भी रिलीज हुई थी। भारत में यह अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। अवतार 2 का अंग्रेजी वर्जन सबसे अधिक कमाई कर रहा है। इसके बाद हिंदी वर्जन से कमाई हो रही है। अवतार के सामने कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई। 23 सितम्बर को रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की सर्कस रिलीज हुई थी, मगर यह फिल्म बुरी तरह पीछे रही। अवतार की आंधी में सर्कस बॉक्स ऑफिस पर उखड़ गयी।
ये भी पढ़े- Besharam Rang: पठान के गाने पर लगा पाकिस्तानी गाने को कॉपी करने का आरोप, सिंगर ने वीडियो शेयर कर लगाया आरोप
Comments (0)