Pathaan Box office Collection: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर पूरे देश में भारी विवाद हो रहा है। लेकिन, इन विवादों के बीच पठान ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box office Collection) पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। शाह रुख खान , दीपिका पादुकोण , जॉन अब्राहम , आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया स्टारर फिल्म 'पठान' ने रिलीज के ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन (Pathaan Box office Collection) किया है आइए जानते है-
बॉक्स ऑफिस पर की 55 करोड़ की कमाई
यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' ने रिलीज के पहले ही दिन ये साबित कर दिया कि किंग खान का जादू अब भी बरकरार है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल का प्रदर्शन कर रही है। बंपर एडवांस बुकिंग का 'पठान' को जमकर फायदा मिला है। जिसकी वजह शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर डाली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'पठान'ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का बिजनेस कर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है।
इसी बात की उम्मीद पहले ही की जा रही थी कि 'पठान' रिलीज के पहले ही दिन कमाई के मामले में हैरान करने वाला कलेक्शन करेगी।साफ तौर पर कहा जाए तो करीब 5 साल के बाद शाहरुख खान का कमबैक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रहा है।
'पठान' के शो रहे हाउसफुल
जिस तरीके से रिलीज के पहले दिन 'पठान' के शो देखने के लिए लोग लाइन में खड़े दिखाई दिए, उससे ये साफ जाहिर होता है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' के ज्यादातर शो हाउसफुल रहे हैं।क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक हर कोई 'पठान' (Pathaan) की तारीफ कर रहा है। ऐसे में 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे के मौके पर 'पठान' छुट्टी का पूरा फायदा उठाएगी और रिलीज के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी। Read more- Gadar 2 Poster Out : ‘गदर 2’ के फर्स्ट लुक में ‘तारा सिंह’ ने मचाया गदर, जानें फिल्म की रिलीज डेट
Comments (0)