YRF की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) का ट्रेलर मंगलवार 10 जनवरी को होगा रिलीज। फिल्म के मेकर्स और कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी। मेकर्स ने दावा किया है कि ट्रेलर में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) , दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
आ रहा है Pathaan
25 जनवरी को Pathaan बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, पठान के साथ ही शाहरुख खान लम्बे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। ऐसे में शाहरुख के प्रशंसक उनके कमबैक को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। इसी बीच सोमवार को मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को 10 जनवरी को सुबह 11 बजे रिलीज करने की घोषणा की है। YRF ने ट्विट कर लिखा कि “भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार अभिनीत साल की सबसे बड़ी एक्शन स्पेक्टैकल के ट्रेलर का काउंटडाउन शुरू हो गया है, 10 जनवरी को रिलीज होगा पठान का ट्रेलर”
इसी के साथ शाहरुख खान ने भी ट्विट कर लिखा कि “इंतजार करने के लिए शुक्रिया, अब पठान की महफ़िल में आ जाओ।”
विवादों में पठान
आपको बतो दें कि फिल्म पठान रिलीज होने से पहले ही काफी ज्यादा विवादों में घिर गई हैं। फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ को रिलीज होने के साथ ही लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा ड्रेस को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की थी जिसके बाद फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग तक विरोधियों द्वारा उठाई गई।
ट्रेलर में सलमान खान आ सकते है नजर
फिल्म की अनाउंसमेंट के वक्त से ही यह अटकले लगाई जा रही थी कि फिल्म में सलमान खान का कैमियो नजर आ सकता है। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स पठान के दो ट्रेलर रिलीज कर सकते है, एक सलमान खान के साथ तो दूसरा सलमान खान के बिना।
Read more: सुप्रीम कोर्ट में आज जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ वाली याचिका पर होगी सुनवाई
Comments (0)