मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी आगामी फिल्म 'लॉस्ट' के साथ ओटीटी (lost ott) पर धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट का एलान हो चूका है। 26 जनवरी यानी आज ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी 5 द्वारा इस रिलीज़ डेट का एलान किया गया है। ज़ी स्टूडियोज और नमह पिक्चर्स द्वारा निर्मित, ये फ्लिम एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर है।
इस दिन होगी रिलीज़
अनिरुद्ध रॉय चौधरी (Aniruddha Roy Chowdhury) के निर्देशन में बनी ये फिल्म ओटीटी (lost ott) पर आने से पहले कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी शिरकत कर चुकी है। 2022 में फिल्म शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, अटलांटा इंडियन फिल्म फेस्टिवल और 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भी प्रदर्शित की जा चुकी है। 'लॉस्ट' 16 फरवरी 2023 को ज़ी 5 प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है।
‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल ,पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभाएंगी यामी
'लॉस्ट' सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है, जिसमें यामी एक क्राइम जर्नलिस्ट का रोल निभाती हुई नज़र आ रही हैं। अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने फिल्म का निर्देशन किया है। 'लॉस्ट' में राहुल खन्ना, पंकज कपूर, नील भूपलम, पिया बाजेपयी और तुषार पांडे सहयोगी भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म में यामी का किरदार एक गुम हुए थिएटर आर्टिस्ट की तलाश और सच का पता लगाते हुए नज़र आएगा। कहानी कोलकाता में दिखायी गयी है।
इन फिल्मों में भी आयीं नज़र
यामी गौतम के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इससे पहले बीते साल ‘अ थर्सडे’ और ‘दसवीं’ में नज़र आई थीं, जो दोनों ही ओटीटी पर रिलीज़ हुई थीं। इसके अलावा वह 'काबिल', 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक', 'भूत पुलिस' सहित कई फिल्मों में एहम भूमिका निभाते हुए नज़र आई थीं ।
Read more: टीना दत्ता ने शालीन भानोट पर चिल्लाया कहा- ‘जुबान पर लगाम रखो शालीन…’
Comments (0)