नीता अंबानी का स्टाइल के मामले में कोई तोड़ नहीं है। हसीना चाहे सूट- साड़ी में नजर आए या फिर वेस्टर्न लुक में दिखे, उनका अंदाज देखते ही बनता है।
नीता अंबानी अपने फैशनेबल अंदाज से लोगों का दिल जीतने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। और, ऐसा हो भी क्यों न भला? मिसेज मुकेश अंबानी का ड्रेसिंग सेंस जो इतना कमाल है। वह जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, अपने स्टाइल से सब पर भारी पड़ ही जाती हैं। अब हाल ही में उन्हें वूमन प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में देखा गया। जहां वह अपना बॉस लेडी लुक दिखाकर छा गईं।
बेंगलुरु में WPL के लिए लगी खिलाड़ियों की बोली में नीता पिंक कलर के सूट- बूट में पहुंचीं। जिसमें उनका अंदाज इतना शानदार था कि उन्हें देख लगा ही नहीं वह 60 साल की हैं। यही नहीं उन्होंने जो हैंडबैग कैरी किया, वो भी लोगों का ध्यान खींच ले गया। जिसकी कीमत 10 लाख से भी ज्यादा है।
Comments (0)