Big Boss 16 : टीवी का सबसे पापुलर शो बिग बॉस 16 (Big Boss 16) अब अपने अंतिम चरण पर है। इस बीच घर में कैप्टेंसी को लेकर शुरु हुई जंग रुकने का नाम नहीं ले रही। बिग बॉस 16 (Big Boss 16) के Contestant के बीच में छिड़ी जंग साफ नजर आ रही है। निमृत कौर अहलूवालिया को घर का नया कैप्टन घोषित किए जाने पर पहले तो उनके दोस्त यानी मंडली ने एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया। वहीं, बाद में उन्हें सपोर्ट करने के कारण शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच भयंकर लड़ाई हो गई। इस बीच में प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन का भी झगड़ा हो गया। अब घर में शालीन, सौंदर्या शर्मा और निमृत मिलकर प्रियंका की बेइज्जती करते हुए नजर आ रहे हैं।
Promo का वीडियो वायरल
बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शालीन, सौंदर्या और निमृत गार्डन एरिया में नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर काउच पर प्रियंका और टीना बैठी हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि. अब शालीन, सौंदर्या और निमृत खिलाफ है।
जब प्रियंका की हुई बेज्जती
प्रियंका का मजाक उड़ाते हुए सौंदर्या पूजा की थाली लेकर एक्ट्रेस की आरती उतारती हैं और कहती हैं- प्रियंका देवी की जय हो। निमृत ने साथ देते हुए कहा, घमंड की देवी। वहीं, शालीन ने अपनी तरफ से जोड़ते हुए कहा, ओवर कॉन्फिडेंस की देवी।
तिलमिलाई प्रियंका ने दिया ऐसा रिएक्शन
सौंदर्या ने आरती जारी रखते हुए आगे कहा, रिश्तों को लात मारने वाली देवी। ऊंची आवाज में दहाड़-दहाड़ करके तुम सबको बेहोश कर दूंगी। तीनों के इस रवैये पर रिएक्ट करते हुए तिलमिलाई प्रियंका ने कहा, ये जंग की शुरुआत है। Read more - Bigg Boss 16: प्रोमो में दिखें टीना और शालीन के तेवर, जानें किस बात से मचा घर में हंगामा
टीना दत्ता समेत ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
बिग बॉस 16 में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही हैं और आने वाले वीकेंड का वार में इनमें से कोई एक खिलाड़ी शो से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगा। घरवालों ने मिलकर इस हफ्ते टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या शर्मा को नॉमिनेट किया है।
Comments (0)