Railway Advice: एक्टर सोनू सूद को लोग फिल्मों से तो जानते ही है लेकिन कोरोना काल के दौरान उन्होंने जो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई वो बहुत खास है। सोनू सूद ने कोरोना में कई लोगों की मदद की है। लोग उनके ऊपर अपनी जान छिड़कते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को नॉर्दन रेलवे ने ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करने पर नसीहत दी है। रेलवे ने सोनू सूद से कहा कि, ये खतरनाक हो सकता है। प्लीज ऐसा न करें, क्योंकि लोगों के बीच इसका गलत संदेश जाएगा। इसके बाद एक्टर ने तुरंत माफी मांगी।
ट्रेन के गेट पर बैठे दिखाई दे रहे थे
सोनू सूद ने कुछ दिनों पहले ट्विटर और फेसबुक में एक वीडियो शेयर किया था। इसके बैकग्राउंड में बॉलीवुड का फेमस गाना ‘मुसाफिर हूं यारों’ चल रहा था और सून चलती ट्रेन के गेट पर बैठे दिखाई दे रहे थे।। नॉर्दन रेलवे ने 3 जनवरी को सोनू सूद के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा कि प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना बेहद खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। प्लीज ऐसा न करें। सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।
एक्टर ने रेलवे की तारीफ भी की
सोनू सूद ने 5 जनवरी को इस मामले पर रेलवे से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि क्षमा प्रार्थी हूं। ट्रेन के दरवाजे पर बस यूं ही बैठ गया था। मैं देखना चाहता था कि कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब, जिनकी जिंदगी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है। इसके बाद एक्टर ने रेलवे की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए धन्यवाद। सैकड़ों लोगों ने उनके इस वीडियों को रीट्वीट किया है। कुछ लोगों ने कमेंट में उन्हें सावधान रहने की बात कही।
ये भी पढ़ें - Chhattisgarhia Olympics: 8 जनवरी से होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज, 10 जनवरी को समापन
मुंबई रेलवे ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी
सोनू सूद के इस तरह से ट्रेन गेट पर बैठकर यात्रा करने को लेकर मुंबई रेलवे ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जीआरपी मुंबई रेलवे द्वारा सोनू के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "फुट बोर्ड पर सफर करना फिल्मों में 'मनोरंजन' का सोर्स हो सकता है, लेकिन असल जिंदगी में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करें और सभी के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' सुनिश्चित करें।"
Comments (0)