कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कंगना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनसे गलती हो गई कि उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। साथ ही इस फिल्म को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज करना ज्यादा ठीक रहता।
कंगना रनौत ने अपनी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। कंगना रनौत की ये फिल्म लंबे समय से रिलीज के लिए तैयार है लेकिन इसकी रिलीज डेट टलती रही है। अब इसको लेकर कंगना रनौत ने खुलकर बात की है। जिसमें कंगना ने बताया कि उनसे गलती हो गई कि उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट करने का फैसला लिया। साथ ही एक और गलती ये रही कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया। कंगना ने कहा कि मैं इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर सकती थी जिस पर मुझे अच्छी डील भी मिल जाती।
Comments (0)