Deepika Padukone Birthday: बॉलिवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर दुनियाभर से फैंस और सेलेब्स दीपिका को बर्थडे (Deepika Padukone Birthday) की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। इस अवसर पर बॉलिवुड के किंग खान ने भी दीपिका को बर्थडे की ढे़र सारी शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके पर शाह रुख ने उन्हें बर्थडे (Deepika Padukone Birthday) सरप्राइज भी दिया। बता दें कि, दीपिका और शाह रुख की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
शाह रुख ने शेयर किया दीपिका का नया लुक
दीपिका के जन्मदिन पर उनके को-स्टार शाहरुख ने उन्हें सरप्राइज देते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म 'पठान' से दीपिका का एक नया लुक शेयर किया और बेहद ही खूबसूरत अंदाज में दीपिका को बर्थडे विश (Birthday wish) किया है। इस पोस्टर में दीपिका का बेहद दमदार लुक देखने को मिल रहा है। उनके एक हाथ में गन, शरीर पर फाइट के बाद के निशान और चेहरे पर खून की छींटे ये सब एक्ट्रेस के इस पोस्टर में साफ-साफ नजर आ रहा है।
किंग खान ने लिखा शानदार कैप्शन
बता दें कि, पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने शानदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है कि- माई डियरेस्ट दीपिका पादुकोण के लिए, कैसे आप हर संभव अवतार में स्क्रीन के मालिक बनने के लिए इवोल्व होती हैं। हमेशा गर्व और हमेशा आपके लिए नई ऊंचाइयों को छूने की कामना करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो। READ MORE-OTT debut: शाहिद कपूर के फैंस का इंतजार खत्म, ‘फर्जी’ वेब सीरीज का टीजर आउट
25 जनवरी को 'पठान' होगी रिलीज
शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका को उनके भगवा कलर की ड्रेस को लेकर काफी ट्रोल किया गया। देश के कई राज्यों में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। जगह-जगह फिल्म के पोस्टर जलाए गए। साथ ही सोशल मीडिया पर #bycotPathaan भी ट्रेंड कर रहा है।
Comments (0)