कार्तिक आर्यन और करण जौहर नई रोमांटिक कॉमेडी पर साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' है।
कार्तिक आर्यन और करण जौहर नई रोमांटिक कॉमेडी पर साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' है। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। कार्तिक ने पोस्ट शेयर कर लिखा मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्मा का लड़का पूरी करके ही रहता है। मैं रोमांटिक कॉमेडी के साथ वापसी करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। सबसे बड़ी प्रेम कहानी 2026 में सिनेमाघरों में आ रही है।
इस पूरी अनाउंसमेंट ये नहीं बताया गया कि कार्तिक आर्यन के साथ कौन नजर आएगा। लेकिन अब इस फिल्म में एक्ट्रेस की एंट्री को लेकर एक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि श्रीलीला 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक के अपोजिट नजर आएंगी। हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर किसी भी प्रकार की ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ऐसे में हम इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं करते हैं।
Comments (0)