Entertainment: फिल्म 'पठान' (Pathaan) अभी रिलीज भी नहीं हुई है, और इसके विवाद थमने का नाम नहीं ले रहें है। फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) पर पहले से ही विवाद चल रहा है। और अब पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली (sajjad ali) ने बिना नाम लिए बेशरम रंग को चोरी का गाना बता दिया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान के सिंगर सज्जाद अली ने फिल्म के मेकर्स पर निशाना साधा है।
ये है मामला
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने बिना नाम लिए बेशरम रंग ( Besharam Rang) गाने पर कॉपी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फिल्म का गाना बेशरम रंग' उनके सालों पुराने गाने 'अब के हम बिछड़े' से काफी मिलता जुलता है। इशारों-इशारों में उन्होंने एसआरके पर चोरी का इल्जाम भी लगा दिया है।
वीडियो शेयर कर लगाया आरोप
दरअसल, सज्जाद अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि हाल ही में आने वाली फिल्म का एक गाना सुना, जिसे सुनते ही उन्हें अपने सालों पहले लिखे और गाए गाने 'अब के हम बिछड़े' की याद आ गई। सज्जाद ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन लोग समझ गए कि उनका इशारा किसकी तरफ है। वीडियो आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन देना शुरू भी कर दिया। एक पाकिस्तानी फैन ने सज्जाद के लिखा कि ये भारतवाले हमारा म्यूजिक चुरा लेते हैं और हमें क्रेडिट भी नहीं देते, एक बार को सुनों तो बेशरम रंग पूरी तरह से 'अब के हम बिछड़े' की कॉपी लगता है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका मानना है कि ये दोनों गाने पूरी तरह से अलग हैं, इसमें कुछ भी कॉपी नहीं है।
25 जनवरी को होगी फिल्म रिलीज
फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाला है। आपको बता दें कि फिल्म का टिजर पहले ही रिलीज हो चुका है। फिल्म विवादों में तब से आई जब बेशरम रंग गाने के बोल पर दीपिका का भगवा बिकिनी पहनकर डांस करना कुछ लोगों को नागवार गुजर रहा है। इस केस में सीबीएफसी (CBFC) ने भी मेकर्स को बदलाव करने के लिए कहा है।
Read More- Urfi Javed: फैशन सेंस को लेकर एक बार फिर उर्फी चर्चा में, भाजपा नेता ने की गिरफ्तारी की मांग
Comments (0)