Entertainment: बिग बॉस 16 अब धीरे-धीरे अपने ग्रेंड फिनाले (Big Boss 16 Before Grand Finale) की तरफ बढ़ रहा है। इसी बीच प्रियंका ने कैमरे के सामने ऐसा खुलासा कर दिया कि वे अब सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल हो रही हैं। बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी रियलिटी शो बिग बॉस 16 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक मानी जा रही हैं। एक्ट्रेस शो में अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और स्टैंड लेने के लिए जानी जाती हैं।
घर में कई ऐसे मौके आए हैं, जब प्रियंका ने पूरे घरवाले के खिलाफ जाकर अकेले अपनी बात रखी है। यहां तक कि कई बार एक्ट्रेस अपने खास दोस्त अर्चना गौतम से भी भिड़ जाती थीं। अब प्रियंका ने अपनी उस स्ट्रैटेजी का खुलासा किया है, जो वो शो में टिके रहने के लिए अपनाती रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस के इस खुलासे ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है।
इसके कारण प्रियंका हो सकती है एलिमिनेट
बिग बॉस 16 (Big Boss 16 Before Grand Finale) अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। कुछ ही हफ्तों में शो को अपना विनर भी मिल जाएगा। ऐसे में प्रियंका का खुलासा उन पर भारी भी पड़ सकता है क्योंकि एक्ट्रेस पहले ही सच कबूल करने के कारण ट्रोल की जा रही हैं। इस हफ्ते प्रियंका को घरवालों ने मिलकर नॉमिनेट भी कर दिया है यानी फैंस अगर उनसे नाराज हुए तो वोट्स के आभाव में एक्ट्रेस एलिमिनेट भी हो सकती हैं।
ये खुलासा किया
बिग बॉस 16 के हालिया एपिसोड में प्रियंका ने खुलासा किया कि शो में कई बार वो और अर्चना जानबूझकर लड़ती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "कई बार तो हम इतना बोर हो जाते थे कि जानबूझकर लड़ते थे। ताकि शो को कुछ मिले क्योंकि उन्होंने (मंडली) ने तो शो को फैमिली ड्रामा और पिकनिक जैसा बना दिया था।"
ट्वीटर पर हुई ट्रोल
प्रियंका के इस स्टेटमेंट को बिग बॉस की अपडेट देने वाले फैन पेज ने भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके बाद बिग बॉस के दर्शक एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "प्रियंका फेक हैं और खुद को रियल बोलती हैं।" एक अन्य यूजर ने कहा, "ऐसे ही नहीं प्रियंका को सच्चाई की मूरत कहते हैं।" प्रियंका का मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने कहा, "वो कितनी बेवकूफ है खुद को एक्सपोज कर रही है। ये बनेगी विनर ? और अब इसके फैन करेंगे इसका बचाव।"
Comments (0)