हैदराबाद के संध्या थिएटर्स में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुए भगदड़ हादसे के बाद से साउथ सिनेमा अपनी फिल्मों के अलावा अन्य कारणों से भी चर्चा में बना हुआ है।
हैदराबाद के संध्या थिएटर्स में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुए भगदड़ हादसे के बाद से साउथ सिनेमा अपनी फिल्मों के अलावा अन्य कारणों से भी चर्चा में बना हुआ है। सरकार और सिनेमा के बीच अब कानूनी हस्तक्षेप भी देखने को मिल रहा है, जिसके चलते आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। इस नियम के बदल जाने से साफतौर राम चरण की अपकमिंग मूवी गेम चेंजर पर असर पड़ता दिख सकता है। आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
कोर्ट ने गेम चेंजर की रिलीज पहले बदल दिया बड़ा नियम
साउथ सिनेमा में लंबे अरसे से देखा जा रहा है कि फिल्मों की रिलीज से 14 दिन पहले से ही मेकर्स टिकटों के प्राइज को बढ़ाने का दांव खेलते हैं। लेकिन अब इसकी समय सीमा को घटा दिया गया है। दरअसल दक्षिण भारतीय सिनेमा के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इस मामले को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अहम जानकारी दी है। उनके मुताबिक आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने गेंम चेंजर और संक्रातिकी वस्थूनम की रिलीज से पहले टिकटों की कीमत बढ़ाने की समयसीमा अब 14 दिन की बजाय 10 दिन कर दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद यकीनन तौर इन दोनों मूवीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सीधा असर पड़ सकता है। बता दें कि पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर्स के बाहर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से अल्लू अर्जुन और फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हुई थी। ऐसे में अब प्रशासन किसी भी हाल ही में फिल्मों की स्क्रीनिंग और टिकट की कीमत बढ़ोत्तरी में किसी भी तरह की मनमानी नहीं चाहता है।
कब रिलीज होगी गेम चेंजर और संक्रांतिकी वस्थूनम
राम चरण की गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग जारी है और फिल्म की रिलीज में महज 2 दिन का समय बाकी रह गया है। 10 जनवरी को इस फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा गौर किया जाए दिग्गज साउथ कलाकार वेंकटेश दग्गुबाती की लेटेस्ट संक्रांतिकी वस्थूनम की रिलीज डेट की तरफ तो ये एक्शन थ्रिलर मूवी 14 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस आधार आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के फैसले का असर इन मूवीज पर कितना पड़ता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
← Back to Entertainment/Fashion News
Comments (0)