अरबाज खान ने अपनी दूसरी शादी की पहली सालगिरह मनाई। उन्होंने इस मौके पर पत्नी शूरा खान के साथ की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में अपने प्यार का इजहार किया।
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की दूसरी शादी को एक साल हो गए। 24 दिसंबर को यह अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने इस खास मौके पर पत्नी शूरा खान पर प्यार लुटाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बीवी के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और खूबसूरत कैप्शन लिखा है। जिस पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने रिएक्ट किया है।
अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच अर्पिता खान शर्मा के घर पर शादी की थी। इस दौरान की तमाम तस्वीरें सामने आई थीं। एक्टर ने सालभर होने के बाद वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। उन्होंने साथ की चार खूबसूरत फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'मेरे प्यार शूरा को हैप्पी एनिवर्सरी। तुम हमारे जीवन में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आई हो, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'
Comments (0)