Entertainment: साल 2022 में कई साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection Report) पर धूम मचाई। इसी में एक फिल्म RRR को हाल ही में ग्लोबल लेवल पर अवॉर्ड से नवाजा गया। साल 2023 की शुरूआत होते ही टॉलीवुड (तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री) और कॉलीवुड (तमिल फिल्म इंडस्ट्री) से कई फिल्में रिलीज हुईं। मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म हो या थलापति विजय की हाल ही में रिलीज हुई मूवी हो, बॉक्स ऑफिस पर नए साल की शुरुआत में साउथ जोन से कई फिल्में रिलीज हुई हैं। जो अभी तक अच्छी खासी कमाई कर चुकी है।
ये फिल्में हुई रिलीज
2023 में साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। 11 जनवरी को रिलीज हुई 'वारिसु' और 'थुनिवु' ने अच्छा कलेक्शन कर सुनहरे भविष्य के संकेत दिए हैं। 13 जनवरी को रिलीज हुई 'वाल्टेयर वीरैया' ने भी ओपनिंग डे पर भी शानदार कमाई की।
ये रहा साउथ फिल्मों का कलेक्शन
सबसे पहले बात करते हैं तमिल से आई फिल्म 'वारिसु' और 'थुनिवु' की। थलापति विजय की फिल्म वारिसु (Box Office Collection Report)ने ओपनिंग डे पर ही 30 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली थी। इस फिल्म को फिल्म स्टार अजीथ की 'थुनिवु' से कड़ी टक्कर मिली, जिसने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ ही कमाए। लेकिन अब इन दोनों फिल्मों को रिलीज हुए पांच दिन बीच चुके हैं। इतने दिनों में 'थुनिवू' ने 'वारिसु' को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।
'वारिसु' ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा
एक्टर विजय की फिल्म वारिसु ने हिंदी बेल्ट में चार करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि, 'पहले वीकेंड के शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया…शुक्रवार को फिल्म ने 79 लाख, शनिवार 1.55 करोड़, रविवार को 1.54 करोड़। टोटल 3.88 करोड़। बता दें कि यह सिर्फ हिंदी वर्जन का कलेक्शन है। #Varisu'
वहीं, तमिल में इस फिल्म ने डंका बजा दिया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने पोंगल पर रिलीज हुई दोनों फिल्मों की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि 'वारिसु' ने पांचवे दिन तमिल बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
100 करोड़ के करीब पहुंची 'थुनिवु'
फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अजीथ की फिल्म थुनिवु ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब कमाई कर ली है।वहीं मनोबाला विजयबालन ने अब तक के कुल कलेक्शन का जानकारी दी। उनके ट्वीट के मुताबिक, 'थुनिवु' ने पहले दिन 24.59 करोड़, दूसरे दिन 14.32 करोड़, तीसरे दिन 12.06 करोड़, चौथे दिन 13.12 करोड़, पांचवे दिन 15.85 करोड़ का कलेक्शन किया। यानि की फिल्म की अब तक की टोटल कमाई 79.94 करोड़ है।
20 करोड़ तक पहुंचा 'वाल्टेयर वीरैया'का कलेक्शन
चिरंजीवी और रवि तेजा स्टारार इस फिल्म ने तीसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 108 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
Comments (0)