ऑस्कर 2023 (Oscars nominations) का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। आखिरकार मंगलवार यानी आज ऑस्कर ने अपनी नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी है। ऑस्कर अवार्ड को किसी तरह के विवरण या व्याख्या की ज़रूरत नहीं है। ऑस्कर फिल्मी जगत का सबसे प्रसिद्द पुरूस्कार है। ऑस्कर के लिए 301 फीचर फिल्मों की एक लिस्ट जारी की गई है जिन में भारत की भी कुछ फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। इस सूची में एसएस राजामौली की 'आरआरआर', संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को शामिल किया गया है।
कब और कहाँ देखें Oscars Nominations लाइव
95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च 2023 को लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में होगा। ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए प्रस्तुति ऑस्कर डॉट कॉम, ऑस्कर डॉट ओआरजी, या यूट्यूब सहित अकादमी के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी। इस शो को विदेशी ऑडियंस एबीसी.कॉम और हुलु टीवी पर लाइव देख सकते हैं। वहीं सैमुअल गोल्डविन थिएटर ऑफ एकेडमी से अहमद और विलियम्स ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लाइव घोषणा करेंगे। जिसे भारतीय लोग फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर लाइव देख सकेंगे।
Bholaa Teaser: Ajay Devgn का एक्शन अवतार देख रह जायेंगे हैरान
भारत की शॉर्टलिस्टेड फिल्में
बता दें कि इस बार ऐसी कई भारतीय फिल्में हैं, जिनसे लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं की वे ऑस्कर अपने नाम कर सकती हैं। 'छेल्लो शो' (द लास्ट फिल्म शो), 'आरआरआर' का 'नाटू नाटू' सॉन्ग, शौनक सेन की डॉक्युमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीड्स' और 'द एलिफेंट विस्परर्स' शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि आज अगर ऑस्कर अवॉर्ड्स नॉमिनेशन में ‘आरआरआर’ या छेल्लो शो जैसी भारतीय फिल्में शॉर्टलिस्ट होती हैं तो इन फिल्मों का मुकाबला अवतार: द वे ऑफ वॉटर, टॉप गन: मैवरिक, एल्विस, द फेबल्स मेंस और द बंशी ऑफ इ शरिन से होगा।
Read more: पठान’ ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड, 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली फिल्म
Comments (0)