बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने अल्लू अर्जुन अभिनीत 'पुष्पा 2: द रूल' की टीम को इसकी सफलता के लिए बधाई दी।
साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है। सोशल मीडिया पर कोई फिल्म की और अभिनेता की जमकर तारीफ कर रहा है। अब इस क्रम में अभिनेता आमिर खान भी आ गए हैं। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने अल्लू अर्जुन अभिनीत 'पुष्पा 2: द रूल' की टीम को इसकी सफलता के लिए बधाई दी।
आमिर की टीम ने दी बधाई
हाल ही में सोशल मीडिया मंच एक्स पर आमिर खान प्रोडक्शन ने एक छोटा और प्यारा नोट लिखा। आमिर खान की टीम ने लिखा है कि, पुष्पा 2: द रूल" की पूरी टीम को फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए हमारी ओर से बहुत-बहुत बधाई! आपके निरंतर सफलता की कामना करते हैं। पूरी टीम के ढेर सारा प्यार और फिर से बधाई।
अल्लू अर्जुन ने भी दिया जवाब
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की टीम के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुपारस्टार अल्लू अर्जुन ने कहा है कि, आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। AKP की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं । फैंस को सोशल मीडिया पर आमिर और अल्लू अर्जुन की यह केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है।
← Back to Entertainment/Fashion News
Comments (0)