Jacqueline Fernandez: दिल्ली (Delhi) की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में आज जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) की विदेश जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने विदेश जाने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को आदेश दिया कि वह जैकलीन के काम के सिलसिले में जनवरी के आखिरी हफ्ते में दुबई जाने के आवेदन पर अपना जवाब दें। बता दें कि जैकलीन ने इससे पहले अपनी बीमार मां से मिलने के लिए कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन बाद में उन्होंने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में दाखिल की गई याचिका वापस ले ली थी।
दरअसल, कोर्ट ने कहा था कि अभी मामला अपने महत्वपूर्ण चरण पर है इसलिए उनको विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने कहा था कि आप चाहें तो यह अर्जी वापस ले सकती हैं या फिर कोर्ट की तरफ से न्यायिक ऑर्डर चाहती हैं। इस पर जैकलीन ने अपनी अर्जी वापस लेने का फैसला लिया था।
15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था
बता दें कि पटियाला कोर्ट ने 23 जनवरी को महाठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन से जुड़े मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया था। कोर्ट में 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपों पर बहस होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को थोड़ी राहत देते हुए कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट भी दी थी।
करियर और मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन 18 जनवरी को पटियाला कोर्ट पहुंचीं थी। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में कहा कि सुकेश ने उनकी भावनाओं के साथ खेला है। उनकी जिंदगी को नर्क बना दिया और उनका करियर भी बर्बाद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन ने कोर्ट में कहा कि सुकेश ने खुद को सन टीवी का मालिक बताया था। जैकलीन ने कोर्ट को बताया कि सुकेश ने मुझसे कहा था कि वो मेरे बहुत बड़े फैन हैं। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे साउथ इंडिया में भी फिल्में करनी चाहिए। सन टीवी के मालिक के रूप में उनके पास कई प्रोजेक्ट थे। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि हमें साउथ की फिल्मों में एक साथ काम करना चाहिए। सुकेश ने मुझे गुमराह किया उन्होंने मेरा करियर और मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।
ये भी पढ़े- Bastar Tour: सीएम भूपेश दो दिवसीय बस्तर दौरे पर, 26 जनवरी से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
Comments (0)