यूरिक एसिड कम करने के लिए क्या खाएं?
फल- हाई यूरिक एसिड के मरीज को खाने में ज्यादा से ज्यादा फल शामिल करने चाहिए। यूरिक एसिड में केला, कीवी, सेब और जामुन खाएं। चेरी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स यूरिक एसिड को घटाने में मदद करते हैं। इसलिए चेरी जरूर खाएं।
सब्जियां- यूरिक एसिड के मरीज के लिए लौकी को वरदान माना जाता है। कुछ दिनों तक दिन में एक बार रोज लौकी की सब्जी जरूर खाएं। इसके अलावा अन्य सब्जियों में मशरूम, नींबू, खीरा, टमाटर और परवल शामिल करें।
अनाज- यूरिक एसिड के मरीज को फाइबर से भरपूर डाइट लेनी चाहिए। अनाज की बात करें तो हाई यूरिक एसिड में जौ, ओट्स और ब्राउन राइस जैसे अनाज काएं। ये फाइबर रिच फूड प्यूरीन को शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं।
पानी - यूरिक एसिड को फ्लश करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। नॉर्मल पानी की जगह आप नींबू पानी पीएं। नारियल पानी का सेवन करें। इससे यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है।
ग्रीन टी- यूरिक एसिड को घटाने में ग्रीन टी भी मददगार साबित होती है। ग्रीन टी में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो सूजन के कम करते हैं। ग्रीन टी पीने से यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है।
Comments (0)