पहले आई कुछ स्टडी एक खास तरह के लोगों को ज्यादा समझदार, क्रिएटिव और कॉग्निटिव फंक्शन वाला मानती हैं। ये वो लोग हैं जो रात को देर से सोते हैं या फिर ज्यादातर काम रात के वक्त करना पसंद करते हैं। मगर अब एक स्टडी ने इनके होश उड़ाकर रख दिए हैं। क्योंकि उसमें बताया गया है कि देर से सोने वाले लोगों को डायबिटीज का 46 प्रतिशित ज्यादा खतरा है।
नीदरलैड एपिडेमियोलॉजी ऑफ ओबेसिटी की स्टडी ने बताया कि देर से सोने के कारण बॉडी की नेचुरल क्लॉक बिगड़ जाती है। इसकी वजह से सर्काडियन मिसअलाइंमेंट हो जाता है जो कि टाइप 2 डायबिटीज जैसी मेटाबॉलिक समस्याओं से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ज्यादा बीएमआई, कमर का बड़ा साइज, लिवर का फैट बढ़ने जैसी दिक्कतें भी होती हैं।
मीठा खाने की आदत के अलावा भी कुछ चीजें डायबिटीज का खतरा बढ़ा सकती हैं। इसमें से एक रात को देर से सोने की बुरी आदत है। ऐसा स्टडी ने बताया है। इस रिपोर्ट में कुछ तरीके भी बताए गए हैं जो इस खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं।
Comments (0)