हार्ट अटैक की समस्या आजकल बहुत आम हो चली है।पहले 40 साल के बाद लोगों में हार्ट अटैक की समस्या देखने को मिलती थी। लेकिन अब युवाओं में भी हार्ट अटैक की शिकायत काफी बढ़ गई है। पिछले कुछ महिनो में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों को जिम करते,डांस करते समय बल्कि कई मामलो में दो हंसते-खेलते बैठे लोगों को ही हार्ट अटैक आया है..ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि इस तरह की समस्या से कैसे बचा जाएं। आज हम आपको माइल्ड हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में बताने जा रहे है..जिन्हें जानकर आप समय रहते इलाज करवा सकते है
माइल्ड हार्ट अटैक के लक्षण-
सांस फूलना
यदि आप बिना किसी विशेष शारीरिक प्रयास के सांस फूलने की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो यह हल्के दिल के दौरे का एक संकेत हो सकता है. सांस फूलने के दौरान आपकी छाती में दबाव या दर्द भी महसूस हो सकता है.जुकाम या ठंड लगना
दिल के दौरे के लक्षणों में कभी-कभी जुकाम या ठंड लगने जैसी भावनाएं भी शामिल हो सकती हैं. इसमें शरीर के विभिन्न हिस्सों में अचानक ठंड लगना या पसीना आना शामिल हो सकता है. यह लक्षण विशेष रूप से रात के समय या जब आप आराम कर रहे हों तब अधिक महसूस हो सकता है.असामान्य थकावट
अचानक या बिना किसी स्पष्ट कारण के अत्यधिक थकावट भी हल्के दिल के दौरे का लक्षण हो सकता है. यह थकावट सामान्य शारीरिक गतिविधियों के दौरान भी महसूस हो सकती है और इसे आसानी से हल्के दिल के दौरे से जोड़ा जा सकता है.अंगों में दर्द
दिल के दौरे के लक्षणों में बाहरी अंगों जैसे कि हाथ, कंधे, या गर्दन में दर्द भी शामिल हो सकता है. यह दर्द सामान्य दर्द के विपरीत होता है और शरीर के एक या अधिक हिस्सों में फैल सकता है. कभी-कभी यह दर्द बहुत ही हल्का होता है और व्यक्ति इसे सामान्य दर्द समझ सकता है.हार्ट अटैक के 1 महीना पहले दिखने वाले लक्षण
सीने में दर्द
सीना भारी लगना
तेज धड़कन
सांस लेने में दिक्कत
सीने में जलन
थकान
Comments (0)