बांग्लादेश में भीषण प्रदर्शन और हिंसा के बाद देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना ने बांग्लादेश भी छोड़ दिया है। इस बीच वहां बड़े स्तर पर प्रदर्शन जारी हैं और हिंसा भी हो रही है। अब तक इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। इस संकट के बीच सीमा पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारत सरकार भी एक्टिव हो गई है। सीमा सुरक्षा बल यानी BSF को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क है। बोर्डर पर BSF ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। एस जयशंकर भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
Comments (0)