पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से सत्तारुढ़ गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है जबकि इमरान खान की अगुवाई वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बड़ी जीत हासिल हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने आज इमरान खान की पीटीआई को महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों के लिए पात्र घोषित कर दिया. इस फैसले के बाद पीटीआई के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा की अगुवाई वाली शीर्ष अदालत की 13 सदस्यीय बेंच ने सुनाया. इससे एक दिन पहले, कोर्ट ने पीटीआई समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल की ओर से दाखिल अपीलों पर सुनवाई बंद करने के बाद मामले पर अपना फैसला रिजर्व रख लिया था. फैसले के साथ ही कोर्ट ने पीटीआई को 15 दिन के भीतर आरक्षित सीटों की सूची सौंपने का आदेश दिया है. इस फैसले के बाद पीटीआई अब संसद में देश की सबसे बड़ी एकल पार्टी बन जाएगी.
आम चुनाव के बाद मार्च में, सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल ने एक याचिका दायर की थी जिसमें यह मांग की गई थी कि महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए 77 सीटें, जो मूल रूप से 8 फरवरी के आम चुनावों के बाद पीएम शहबाज शरीफ के सत्तारूढ़ गठबंधन को आवंटित की गई थीं, उन्हें गठबंधन को फिर से आवंटित कर दी जाए.
Comments (0)