यरुशलम: इजरायल ने दक्षिणी गाजा में लोगों से घरों को खाली करने का नया आदेश जारी किया है। इस बीच, खान यूनिस के पास इजरायली टैंकों की गोलाबारी और हवाई हमले में कम से कम 37 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि लगभग 120 लोग घायल हुए हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं, इजरायल ने कहा है कि गाजा में दो और बंधकों की मौत हो गई है, जिसके जांच के आदेश दिए गए हैं।
बानी सुहैला कस्बे में भीषण गोलाबारी
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस से पूर्व में बानी सुहैला और अन्य कस्बों में इजरायल ने भीषण गोलाबारी की। इजरायली सेना द्वारा निशाना बनाए गए क्षेत्र में लगभग चार लाख फलस्तीनी रह रहे हैं। इजरायली सेना के आदेश और हमले के बाद से लोग घरों से सामान लेकर जा रहे हैं।
अपनों को खो चुके लोगों के नहीं थम रहे आंसू
खान यूनिस के नासिर हॉस्पिटल के पास अपनों को खो चुके लोग रो रहे थे। पूर्वी खान यूनिस में अपने कई रिश्तेदारों को खो चुके अहमद समूर ने बताया कि हम लोग गाजा में बार-बार स्थान बदलने से थक चुके हैं। हमारे बच्चे हर रोज मर रहे हैं। खून दिखाते हुए अहमद ने कहा कि यह मेरे बच्चे का रक्त है जो अभी तक सूखा नहीं है।
इजरायल की सेना ने क्या कहा?
इजरायली सेना ने कहा है कि दक्षिणी गाजा में घरों को खाली करने के नए आदेश हमास लड़ाकों के हमले के बाद जारी किए गए हैं। हमले में रॉकेट लॉन्चर से लक्षित क्षेत्र को निशाना बनाया गया। आदेश में स्वास्थ्य संस्थाओं को शामिल नहीं किया गया है।
हमास के हमले के बाद से जारी है जंग
पिछले वर्ष सात अक्टूबर को हमास के हमले में 1,200 से अधिक इजरायलियों की मौत हो गई थी। इसके अलावा हमास ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था, इसमें से 100 से अधिक अब भी हमास के कब्जे में हैं। इसके बाद इजरायल के जवाबी हमले में अब तक 39, 006 फलस्तीनी मारे गए हैं और 89,818 घायल हुए।
Comments (0)