वाशिंगटन, अमेरिका में राष्ट्रपति पद को लेकर हो रहे चुनाव में राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने कहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह मजाक की पात्र’’ हैं। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब बाइडेन ने कुछ समय पहले रविवार को घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया। राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली बहस में खराब प्रदर्शन और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण बाइडेन पर चुनावी दौड़ से पीछे हटने का दबाव बढ़ रहा था।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी पार चढ़ता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने अब उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को निशाने पर लिया है। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने कहा कि बाइडेन और कमला हैरिस में कोई अंतर नहीं है।
Comments (0)