अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शुक्रवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में बहुमत के साथ उनके नाम पर मुहर लग गई। डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया।
भारतीय-अफ्रीकी मूल की पहली महिला उम्मीदवार
कमला हैरिस ने इस उपलब्धि के साथ ही एक इतिहास रच दिया है। वे भारतीय-अफ्रीकी मूल की पहली महिला हैं जिसे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। अमेरिका में 5 नवंबर को होनेवाले आम चुनाव में कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा।
'एक्स' पर शेयर की अपनी भावनाएं
डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार चुने जाने के बाद कमला हैरिस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा, 'मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगले सप्ताह आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करूंगी। यह अभियान देश के प्रति प्रेम से प्रेरित होकर लोगों के एक साथ आने और हम जो हैं उसकी बेहतरी के लिए संघर्ष करने को लेकर है।'
Comments (0)