एमिरेट्स एयरलाइन को 5.1 बिलियन डॉलर का रेकॉर्ड मुनाफा होने के बाद कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भारी भरकम बोनस का ऐलान किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस शानदार प्रदर्शन के लिए कंपनी कर्मचारियों को बोनस के तौर पर 5 महीने की सैलरी देने जा रही है। इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले अपने कर्मचारियों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा किया है। पिछले दो वर्षों में समूह का मुनाफा 8.1 बिलियन डॉलर रहा है। यह महामारी से प्रभावित 2020-2022 के दौरान हुए नुकसान से ज्यादा है।
एमिरेट्स एयरलाइन को 5.1 बिलियन डॉलर का रेकॉर्ड मुनाफा होने के बाद कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भारी भरकम बोनस का ऐलान किया है।
Comments (0)