मलेशिया से आज यानि 23 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो विमान आपस में टकरा कर क्रैश हो गए. दरअसल रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड के लिए सैन्य रिहर्सल के दौरान मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर आपस में हवा में टकरा गए. हेलीकॉप्टरों के हवा में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई. रॉयल मलेशियाई नौसेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना पेराक के लुमुट में टीएलडीएम स्टेडियम में फ्लाई-ओवर अभ्यास के दौरान मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे हुई.
रॉयल मलेशियाई नौसेना (Royal Malaysian Navy) ने बताया कि नौसेना परेड के लिए सैन्य रिहर्सल के दौरान मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.
Comments (0)