बीजिंगः कोरोना काल के बाद दुनिया की दूसरी बड़ी चीन की इकॉनमी पटरी पर लौटने के लिए संघर्ष कर रही है। इस बीच चीन की पहली तिमाही का रिपोर्ट कार्ड सामने आ गया है । जनवरी-मार्च तिमाही में चीन की इकॉनमी 5.3% की रफ्तार से बढ़ी जो अनुमानों से बेहतर है। रॉयटर्स द्वारा एनालिस्ट्स के बीच कराए गए एक पोल के मुताबिक चीन की इकॉनमी के पहली तिमाही में 4.6% की स्पीड से बढ़ने की उम्मीद जताई गई थी। पिछली तिमाही में चीन की इकॉनमी की ग्रोथ 5.2 फीसदी थी।
चीन सरकार का लक्ष्य 2024 में इकनॉमिक ग्रोथ पांच फीसदी के आसपास रखने का लक्ष्य रखा है। कई एनालिस्ट्स का कहना है कि यह टारगेट महत्वाकांक्षी है और इसके लिए ज्यादा स्टीम्यूलस की जरूरत होगी। चीन की इकॉनमी इस समय कई मोर्चों पर संघर्ष कर रही है। ऐसे में पहली तिमाही में इकॉनमी का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन पॉलिसीमेकर्स के लिए अच्छी खबर है।
कोरोना काल के बाद दुनिया की दूसरी बड़ी चीन की इकॉनमी पटरी पर लौटने के लिए संघर्ष कर रही है।
Comments (0)