इटली और भारत के रिश्ते लंबे समय से मजबूत रहे हैं. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का भी भारत के प्रति अच्छा रुख रहता है. दोनों ही देश कई मुद्दों पर एक साथ नजर आए हैं. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं. साथ ही, चीन की विस्तारवादी नीति और उससे जुड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर भारत विरोध जताता रहा है.
मेलोनी के इस दौरे पर भारत के साथ साथ पूरी दुनिया की नजरें हैं. क्योंकि इटली पहले चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) का हिस्सा था. अमेरिका और EU की चिंताओं के बाद पिछले साल 2023 में इटली ने इस डील से खुद को बाहर कर लिया. ये फैसला मेलोनी के प्रधानमंत्री रहते ही लिया गया था.
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं, और चीन के कई प्रोजेक्ट्स को लेकर भारत विरोध जता चुका हैं.
Comments (0)